आगरालीक्स…आगरा में युवती ने किया सुसाइड. अपने साथ हुई छेड़छाड़ से थी परेशान. सुसाइड नोट मिला
आगरा में छेड़छाड़ की घटना से परेशान एक युवती ने सुसाइड कर लिया है. मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लोकलाज की वजह से सुसाइड करने की बात कही है. युवती के साथ 13 दिन पहले छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बयान भी दर्ज कराए थे लेकिन आरोप है कि आरोपी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने सुसाइड कर लिया.
घटना जगनेर की है और 13 दिन पुरानी है. यहां रहने वाली 20 साल की युवती ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया कि 24 फरवरी को रात में वह अकेली थी. तभी पड़ोसी युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने जब इसका विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपी युवक वहां से भाग गया. इस मामले में 26 फरवरी को मामला दर्ज कराया गया था.
पीड़िता के पिता दिव्यांग है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को आरोपी पक्ष समझौता न करने पर धमकी देकर गया था. इसकी जानकारी बेटी को हो गई थी. शाम को उसने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. कमरे में सुसाइड भी मिला हे.
इस मामले में डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार का कहना है कि आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. जिन लोगों पर धमकी देने का आरोप है उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच कराई जा रही है.