आगरालीक्स (17th October 2021 Agra News)… दयालबाग में युवती की गोली मारकर हत्या. युवक घायल, अस्पताल में भर्ती.
थाना न्यू आगरा प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र वालियान ने बताया कि पुलिस को कल रात साढ़े दस बजे सूचना मिली कि दयालबाग के नगला हवेली में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हालत में पड़े हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पता चला कि उनमें से एक युवती है। उसके गोली लगी है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, युवती की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ की। उसने बताया कि उसका नाम शिवेंद्र है। वह फीरोजाबाद का रहना वाला है। उसकी उम्र 35 साल है। उसके साथ एक लड़की थी, जो थाना डौकी क्षेत्र की रहने वाली थी। उसका नाम कृष्णा था। शिवेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी राधा है। राधा और कृष्णा सहेली हैं। कृष्णा लड़के की वेशभूषा में शिवेंद्र के साथ रहती थी।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, कृष्णा डौकी की रहने वाली थी। थाना प्रभारी के मुताबिक, शिवेंद्र ने बताया कि वह बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी दो युवक बाइक पर आए थे। वे उसे गोली मारकर चले गए। पास में ही एक बाइक मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक कृष्णा के पिता के नाम पर है। पुलिस ने बताया कि शिवेंद्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। इसीलिए मामला और संदिग्ध लग रहा है।
नगला पदी में किराये पर रहती है
इंस्पेक्टर ने बताया कि वह नगला पदी में परिजनों के साथ किराये पर रहता है। कृष्णा और शिवेंद्र एक ही मॉल में नौकरी करते हैं।