आगरालीक्स...आगरा में प्रेमिका ने प्रेमी के चेहरे पर फेंका तेजाब. प्रेमी की शादी हो गई थी तय, नहीं चाहती थी कि वो किसी और का हो….
अक्सर एकतरफा प्रेम में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के ऊपर तेजाब फेंकने की दर्दनाक घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन आगरा में आज इससे थोड़ा उलट हो गया. आगरा में आज एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया है. प्रेमी की शादी तय होने पर प्रेमिका ने इस वारदात को अंजाम दिया. वह नहीं चाहती थी कि उसका प्रेमी किसी और का हो…
शास्त्रीनगर की घटना
घटना थाना हरीपर्वत अंतर्गत शास्त्रीनगर की है और कल की है. यहां एक युवक अपनी दुकान पर बैठा था. तभी वहां एक युवती आई और उसने अपने थैले से एक डिब्बा निकाला और युवक के चेहरे पर फेंक दिया. डिब्बे में तेजाब था. इसके बाद युवती वहां से भाग गई. पीड़ित की तहरीर पर युवती को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में पता चला कि युवती उस युवक की प्रेमिका थी.
युवक ने बताया कि उसने प्रेमिका से शादी करने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद प्रेमिका ने उससे बातचीत बंद कर दी. दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसकी किसी दूसरी युवती से शादी तय हो गई. प्रेमिका को इसकी जानकारी हुई. उसका फोन आया था और उसने मिलने के लिए कहा. 27 जुलाई को वह मिलने के बहाने दुकान पर आ गई और उसने तेजाब फेंक दिया.