Video News: Thousands of liters of water wasted due to pipeline leakage in Tajnagari Phase 1…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज बिना बारिश के इस एरिया में इतना पानी भर गया कि सड़क पर गड्ढा हो गया….वीडियो देखें और पढ़ें पूरी खबर
आगरा में आज बारिश नहीं हुई है. उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. झमाझम बारिश होती है तो आगरा की सड़कें ताल तलैया जैसी नजर आने लग जाती है. सड़कों और कॉलोनियों में इतना पानी भर जाता है कि काफी देर तक पानी वहां से नहीं निकल पाता है. लेकिन आज तो बारिश नहीं हुई है लेकिन आगरा का एक एरिया ऐसा है वहां इतना जलभराव हो गया कि सड़क पर गड्ढा हो गया. पानी ही पानी सड़क पर बह रहा. इसके कारा लोगो को निकलने में भी दिक्कत हुई.
पानी की पाइलाइन हुई लीकेज
मामला ताजगंज स्थत ताजनगरी फेज वन का है. यहां कुछ समय पहले ही आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए नई लाइन बिछाई गई थी. लेकिन आजल सुबह ताजनगरी फेज वन में पानी की पाइप लाइन लीक हो गई. तेज प्रेशर के साथ सुबह करीब 5 बजे पानी का फव्वारा फूट पड़ा. इसकी वजह से ताजमहल की ओर जाने वाले रोड पर गहरा गड्ढा हो गया और क्षेत्र की जलापूर्ति बाधि हो गई. देखें वीडियो