आगरालीक्स…आगरा में रोजबड द्वारा लगाई गई फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन शुरू. राखी और तीज स्पेशल है ये एग्जीबिशन
रोज बड क्लब द्वारा होटल पीएल पैलेस में फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। एग्जीबिशन में राखी और तीज की थीम पर उत्पाद दिखाए गए।
इस दौरान किरन सिंह, रेनुका डंग, डॉ. अल्का बिंदल, डॉ. प्रशांत गुप्ता, क्लब की प्रेसिडेंट शिल्पी गुप्ता, सचिव अर्चना सिंघल, कोषाध्यक्ष मिली अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।