आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में कमी। सोना 50 हजार से नीचे आया। चांदी की कीमतों मामूली कमी। सोने की खरीदारी का बेहतर मौका। जानिये आज के रेट।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के यह रहे भाव
सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में कमी रही। 990 शुद्धता का 10 ग्राम सोना 382 रुपये सस्ता होकर 49,918 रुपये में बिक रहा था। चांदी भी आज सस्ती हुई है। 999 शुद्धता की एक किलो चांदी 56,256 रुपये पर बिक रही थी। चांदी की कीमत में 94 रुपये की कमी आई है।
वायदा बाजार में सोना नरम चांदी का रुख गरम
वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट कम रहे। गुरुवार को दोपहर तक सोना 49,770 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जबकि चांदी 56,831 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी।
नवरात्र में बढ़ सकती हैं कीमतें
कारोबारियों का मानना है सोने की कीमतों में पितृ पक्ष के दौरान कमी रह सकती है। नवरात्र से इनकी कीमतों में तेजी आना शुरू हो जाएगा।
ज्वैलरी के 13 सितंबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 4992 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 4872 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4443 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4043 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3220 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।