आगरालीक्स …Agra News : आगरा हार्ट सेंटर के सीसीयू में भर्ती मरीज के गले से सोने की चेन चोरी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : Gold Chain stolen from Patient from CCU of Hospital in Agra#Agra )
शांति कॉलोनी, इटावा के रहने वाले अजय कुमार के अनुसार, उन्होंने अपने पिता मुन्नालाल को 21 मार्च को हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आगरा हार्ट सेंटर में भर्ती कराया था। 21 मार्च की देर रात उनके पिता के गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई।
टॉयलेट ले जाते समय चेन चोरी करने के आरोप
अजय कुमार का आरोप है कि सीसीयू में उनके पिता भर्ती थे, 21 मार्च की देर रात वार्ड से सफाई कर्मचारी समीर टॉयलेट कराने के लिए ले गया इसी दौरान गले से चेन चोरी कर ली, आरोप है कि सीसीटीवी में भी कर्मचारी दिखाई दे रहा है। थाना हरीपर्वत में सफाईकर्मी टीला गोकुलपुरा निवासी समीरखरे व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, हॉस्पिटल संचालक डॉ. सीआर रावत का मीडिया से कहना है कि फुटेज में स्पष्ट नहीं है कि चेन सफाईकर्मी ने ली है, हो सकता है कि मरीज को अस्पताल लाते समय कहीं चेन गिर गई हो, सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी के अनुसार जांच में जुटी है।