आगरालीक्स…सोने-चांदी की कीमतों ने मुंह फाड़ा। सोना 70 और चांदी 80 हजार के करीब पहुंची। सहालग और त्योहारी सीजन में बाजार नरम…
दोनों मूल्यावान धातुओं के दाम में लगातार तेजी
सोने और चांदी की कीमतों में बेहताशा तेजी का रुख चल रहा है। सोने के दामों का आलम यह है कि वह 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के भाव के समीप पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। कल शाम को चांदी 80 हजार रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच गई।
सोना 69,730 रुपये और चांदी 79,500 के करीब
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ है। गुरुवार को दोपहर तक 99 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 69,730 रुपये पर पहुंच गया था, जबकि 99 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 79,500 के आसपास ऊपर नीचे हो रही थी।
बाजार में उछाल की उम्मीद पूरी नहीं
अप्रैल में त्योहारी और सहालग का सीजन के चलते कारोबारियों को बाजार में उछाल की उम्मीद रहती है लेकिन दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों के उछाल के चलते ग्राहकों में खरीदारी कम चल रही है।