आगरालीक्स…सोना आज एक बार फिर ऑलटाइम हाई। दस दिन में ही तीन हजार रुपये से ज्यादा बढ़े। चांदी में भी तेजी। आज के रेट..
सोना 65,635 रुपये पहुंचा, चांदी 72,539 हजार पर
भारतीय सर्राफा बाजार में आज 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 65,635 रुपये पर पहुंच गया। इसमें 680 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं आज चांदी में भी तेजी का रुख रहा। 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 274 रुपये महंगी होकर 72,539 रुपये पर पहुंच गई।
वायदा बाजारः सोना 66 हजार करीब, चांदी 74 हजार पार
वायदा बाजार में तेजी का रुख रहा। सोमवार की दोपहर को दस ग्राम सोना 65,975 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक किलो चांदी 74,303 रुपये पर चल रही थी।
सोने की कीमतें बढ़ने का कारण
सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण शादी के सीजन में सोने की मांग बढ़ना, दुनियाभर में मंदी का आशंका, डॉलर इंडेक्स में कमी आना, विश्व के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की अधिक खरीद माना जा रहा है।
एक मार्च के रेट यह थे, 70 हजार के पार संभव
सोने की कीमतों में दस दिन में ही तीन हजार रुपये से ज्यादा की तेजी आई है। इसी माह एक मार्च को सोने की कीमत 62,593 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो आज 65,635 है। इस प्रकार 3043 रुपये की तेजी आई है। अनमान लगाया जा रहा है कि सोना 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है।