Agra news: Golden statue boy became center of attraction of wedding ceremony and tourists in Agra
आगरालीक्स… आपके घर में कोई समारोह है तो गोल्डन स्टैच्यू ब्वॉय कार्यक्रम की रौनक बढ़ा सकता है। फिलहाल पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र।
ताजमहल और लालकिला पर कला का प्रदर्शन
एक स्थान पर बिना हिले-डुले स्टैच्यू कलाकार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लोग उनके साथ सेल्फी अथवा फोटो लेते दिखाई देते हैं लेकिन ऐसा ही एक गोल्डन स्टैच्यू बॉय आगरा में भी आ गया है, जो ताजमहल, लालकिला पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है।
सेल्फी लेने की होड़, फोटो खिंचवाते हैं पर्यटक
इस्माइल खां नाम का यह युवक पिछले कुछ समय से आगरा के पर्यटन केंद्रों पर कई घंटे तक अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया तो लोग उसकी ओर आकर्षित होने लगे, उसके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने लगे हैं।
तीन घंटे एक ही मुद्रा में खड़े रहने का हुनर
इस्माइल का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर यूट्यूब पर स्टैच्यू आर्ट को सीखा और ड्रेस को किसी तरह से तैयार किया। एक बार में वह तीन घंटे तक एक ही अवस्था में खड़ा रह सकता है। इस कला की वजह से पांच से सात सौ रुपये रोज तक कमा लेता है।
शादी समारोह में मिलने लगा है काम
इस्माइल का का कहना है कुछ काम शादी समारोह में भी मिल जाता है, जहां बच्चे और महिलाएं उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं अथवा सेल्फी लेते हैं।