आगरालीक्स…आगरा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. विवि के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को देंगी मेडल्स और डिग्रियां….
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज आगरा पहुंच गई हैं. राज्यपाल कल विवि के 90वीं दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और यहां मेधावी बच्चों को मेडल्स और डिग्रियां प्रदान करेंगी. आगरा के खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में पहुंची राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. कुलपति प्रो. आशुरानी, कुलसचिव राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इसके अलावा उन्होंने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की. समारोह में कितने मेडल और डिग्री दी जाएंगी इसके बारे में भी जानकारी की. इसके अलावा उन्होंने नए भवनों के लोकार्पण समेत अन्य के बारे में भी समीक्षा की.
डॉ. भीमराव आंबडेकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर 2024 को स्वामी विवेकानंद परिसर (खंदारी परिसर) स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष, एआइसीटीई चेयरमैन और एनसीईआरटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे होंगे. विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों में इस वर्ष भी बालिकाएं ही आगे रही हैं. दीक्षांत समारोह में कुल 117 पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 99 (84.6 प्रतिशत) पदक सिर्फ छात्राओं ने ही प्राप्त किए हैं, जबकि 18 (15.4 प्रतिशत) पदक छात्रों ने प्राप्त किए हैं. इस वर्ष छात्राओं ने छात्रों की तुलना में पांच गुना अधिक पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के नाम और बालिका शिक्षा के ध्येय को ऊंचाइयां प्रदान की हैं.