Agra News : Grand opening of Brij Rasayanam in kamla Nagar Agra
आगरालीक्स…आगरा में खुली ब्रज रसायनम की नई ब्रांच. अब कमला नगर में भी लीजिए आगरा में मिठाइयों का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट.
आगरा के ब्रज भोग की तीसरी यूनिट ब्रज रसायनम आज से कमला नगर में खुल गई है. कमला नगर के लोक हितम ब्लड बैंक के पास खुली इस नई ब्रांच में आपको वही टेस्ट मिलेगा जिसके लिए ब्रज भोग आगरा में प्रसिद्ध है. इसके अलावा कस्टमर्स को मिठाइयों की नई वैरायटीज भी यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं. रक्षाबंधन को लेकर यहां पर गोल्डन घेवर से लेकर चिलगोजा घेवर जैसी घेवर की वैरायटी मिलेंगी. फर्म के उद्घाटन पर राजेंद्र गुप्ता, तुषार गुप्ता और उमेश गुप्ता उपस्थित रहे.