आगरालीक्स ….आगरा की बिटिया लेफ्टिनेंट बनकर घर लौटी तो रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक बैंडबाजों से स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट डॉ. अलीशा ने बताया सफलता का मूलमंत्र।
आगरा के गांव नगला माकरोल स्थित सैथिया स्टेट कॉलोनी ग्वालियर रोड निवासी जयवीर सिंह यादव और सुख देवी की बेटी अलीशा यादव आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे से लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन्ड होने के बाद अपने गांव पहुंची। उनका रेलवे स्टेशन से लेकर गांव में उनके घर तक भव्य स्वागत किया गया।
बेटों से भी अच्छी हैं बेटिया
जयवीर सिंह यादव और सुख देवी की बेटी अलीशा यादव ने 2015 में इंटर मीडिएट करने के बाद नीट की तैयारी की 2018 में आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में उनका चयन हो गया, वहां से पढ़ाई करने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी हॉपिटल मुंबई में तैनाती मिली है। लेफ्टिनेंट डॉ. अलीशा यादव के माता पिता का कहना है कि बेटियां बेटों से अच्छी हैं उन्हें मौका देना चाहिए जिससे वे अपना लक्ष्य पा सकें।
लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े
डॉ. अलीशा का कहना है कि उन्होंने लक्ष्य बनाकर तैयारी की और सफलता मिल गई, इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी।