Agra News: Lord Jhulelal’s procession will be held in Agra on March 23…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 23 मार्च को निकलेगी भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा. फूलों और विद्युत लाइट्स से सजाया जाएगा जय झूलेलाल भवन
जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा 23 मार्च को वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी। जिसमें 11 आकर्षक झांकियां बैंडबाजों संग भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ झूमते गाते और आतिशबाजी करते हुए हजारों श्रद्धालु भ्रमण करेंगे। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारम्भ समाज के बड़े बुजुर्गों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा।

जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन को फूलों और जगमग रोशनी से सजाया जाएगा। भवन पर आकर्षक झांकियां भी सजेंगी। दिन में जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में फूल बंगला, भंडारा व शरबत की प्याऊ का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 मार्च को जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी ने दी।