Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: Guidelines issued for security arrangements regarding Eid in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Guidelines issued for security arrangements regarding Eid in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अलविदा की नमाज और ईद को लेकर गाइडलाइन जारी. मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी नमाज. संवेदनशील क्षेत्रों में घूमती रहेंगी पुलिस की गाड़ियां. पढ़ें पूरी गाइडलाइंस

आज पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा आगामी पर्व अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर के लिए शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने नगर आयुक्त को ईदगाह, जामा मस्जिद में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भाईचारे का माहौल बना रहे। उन्होंने ईदगाह स्थलों, सड़कों की साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था एवं आवारा पशुओं आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा ईद-उल-फितर हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने रोजा इफ्तार के बाद सम्बन्धित एसएचओ व नगर निगम के टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करने को निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि जनपद में 443 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। नमाज मस्जिदों के अन्दर पढ़े जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धितों से कहा कि नमाजियों के लिये ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाये, ताकि उनको किसी प्रकार की आवागमन की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यूपी 112 की गाड़ी संवेदनशील क्षेत्रों में गतिशील रहने तथा अग्निशमन की गाड़ी भी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन से सभी उपस्थित धर्मगुरूओ व मौलवी को अवगत कराया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण त्यौहार को मनायें। बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी गणमान्य द्वारा आए हुए सुझावों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार अनुपालन करने की बात की गयी। बैठक में सभी ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर अपर पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, पीस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!