Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News: Guru Arjun Dev Ji remembered with Kirtan Darbar on Martyrdom Day…#agranews
आगरा

Agra News: Guru Arjun Dev Ji remembered with Kirtan Darbar on Martyrdom Day…#agranews

आगरालीक्स…तेरा कीया मीठा लागे हरि नाम पदार्थ नानक मांगे. आगरा में श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व…

सिक्ख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व आगरा में पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया. सिक्ख समाज की धार्मिक नुमायंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर प्रात श्री अखंड साहिब का भोग पड़ा। हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई कमलजीत सिंह ने तेरा कीया मीठा लागे हरि नाम पदार्थ नानक मांगे…
का गायन करते हुए कहा कि जिस प्रकार जहाँगीर के आदेश पर चंदू दीवान ने गुरु जी को ज्येष्ठ के महीने इस तपती गर्मी में खोलते देग पर बैठाया, फिर तपती तवी पर उपरांत गर्म रेत उनके शरीर पर डाली गई परंतु शान्ति के पुंज इन अमानवीय अत्याचारों से नहीं डिगे और शान्ति पूर्वक बैठ कर गुरवाणी का पाठ करते रहे।

इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी हेड ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब ने जगतार जी ने कथा करते हुए कहा की गुरु अर्जुन देव जी की सिक्ख धर्म में पहली शहादत हुई थी. उससे पूर्व इस्लाम, पारसी, यहूदी और धर्मो में शहादत हुई है. वहां शहादत से नहीं बचा जा सकता था लेकिन यहाँ ऐसा नहीं था और गुरु जी इसे परमात्मा का आदेश मानकर शान्ति पूर्वक कबूल की। इसी लिए उन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है। दूसरी मुगल बादशाह जहांगीर ने यासा कानून के तहत मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई। यह मंगोल नस्ल के राजा चंगेज खान ने शुरू की थी इसका मतलब जिसका सजा दी है उसे इतना तड़पाओं साथ मे उसका खून इस धरती पर नही गिरे। गुरु जी को भी पहले खोलते पानी की देग मे बैठाया फिर,गर्म तवे पर बैठाया उसके बाद खोलते तेल मे बैठाया लेकिन उन्हें उफ्फ नही की। बाद मे उन्हे रावी नदी मे बहा दिया।

गुरुद्वारा मिट्ठा खूँ से पधारे भाई हरजोत सिंह, हजूरी रागी बिरजेंद्र पाल सिंह एवम अखंड कीर्तनी जत्था के भाई जसपाल सिंह जी ने भी गुरबाणी का गायन किया। गुरुद्वारा माई थान पर इस अवसर एस एन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम मे प्रधान कंवल दीप सिंह,हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर,देवेंद्र सिंह खालसा, चेयरमैन परमात्मा सिंह,पाली सेठी,जस्सी,सिंह,पार्षद आरती शर्मा, रशपाल सिंह,सतविंदर सिंह,वीरेंद्र सिंह,प्रवीण अरोरा, सन्नी अरोरा, कुलविंदर सिंह आदि का सहयोग रहा। गुरुद्वारा गुरु के ताल के बाहर बड़ी छवील लगाई गयी ।जहाँ सुबह से मीठे शर्वत और छोले का वितरण हो रहा था जो शाम तक अनवरत जारी रहा। गुरुद्वारा गुरु के ताल द्वारा ही विगत वर्षो की भांति सेंट्रल जेल पर कैदियों के लिए छवील लगायी गयी। मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी की अगुवाई मे समस्त सेवक जत्था मौजूद रहा

Related Articles

आगरा

Agra News: Aryashree celebrated the sports day to enhance the talent of every child…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आर्यश्री दे रही श्रीहीनों को शिक्षा का उजियारा, खेल दिवस...

आगरा

On the death of Rajendra Bansal of Agra, family members donated his body

आगरालीक्स…आगरा के राजेंद्र बंसल के निधन पर परिजनों ने किया देहदान. एसएनएमसी...

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...