आगरालीक्स….Agra News : आगरा में हलवाई ने की लूट, सीसीटीवी से खुला मामला। कारण जानकर हैरान रह जाएंगे। ( Agra News : Halwai arrested for loot with woman)
आगरा के न्यू आगरा के नगला हवेली की रहने वाली ललिता देवी को गुरुवार को झपट्टा मारकर एक्टिवा सवार कुंडल लूट ले गया था। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, कई सीसीटीवी चेक करने के बाद पुलिस को सुराग मिल गया, हलवाई ने लूट के लिए बिना नंबर की एक्टिवा का इस्तेमाल किया था। पुलिस सीसीटीवी चेक करते हुए नगला पदी तक पहुंच गई, यहां स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर कुंडल लूटने वाले जसवीर को पकड़ लिया, उसके पास से सोने का कुंडल भी जब्त कर लिया गया।
कर्ज के कारण की लूट
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नगला पदी का रहने वाला जसवीर हलवाई है। उस पर चार लाख रुपये का कर्ज इस कारण से लूट की।