Agra News: Hariyali Teej celebrated with traditional dance and music…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हरियाली तीज की बहार. “आया सावन बड़ा मनभावन” “झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर “
नारी अस्मिता समिति द्वारा आज होटल ऑरेंज प्रताप पुरा पर हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया सभी सखिया रंग-बिरंगे भारतीय परिधान साड़ी में उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न गेम्स और तंबोला खेलें कार्यक्रम में सखियों ने मल्हार “आया सावन बड़ा मनभावन” “झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर ” “बद्री बाबुल के अंगना आयो,” पर अपनी प्रस्तुति दी।
लवीना जैन, आरती ने बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम के संयोजक पूनम पाटनी एवं ममता गुप्ता ने विभिन्न बीच से संबंधित गेम खिलाए। डॉ माला गुप्ता जी ने तीज के बारे में सभी को बताया। कार्यक्रम में सब्जियों से ज्वैलरी बनाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें मीतू गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम पाटनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में तिरुपति कौर सुमन, सीमा, कविता, अलका, प्रमिला, कंचन, रचना, प्रीति, निशा, रेखा, संगीत, मुन्नी गुप्ता, गीता, मंजू, सुनीता जैन, सरिता, रेखा, मधु यादव, कुसुम आदि लोग उपस्थित रहे।