Agra News: Air Force officials arrived to investigate the MiG
Agra News: Hariyali Teej festival was celebrated with enthusiasm by Rotary Club of Agra Royal…#agranews
आगरालीक्स…सावन में छाने लगी हरियाली तीज की रौनक…रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज पर्व…
श्रावण मास में वन-उपवन-मन सब कुछ हरित होता है, और इसी बीच आती है हरियाली तीज। महादेव-माँ पार्वती से ले कर श्रीराधा-कृष्ण तक को प्रिय, लोकगीतों से और’सावन के झूले’ से चिन्हित यह पर्व तन मन को कर देता है हर्षोल्लास से आह्लादित
रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल द्वारा आज खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब, दयालबाग, आगरा में क्लब के सदस्यों और उनके जीवन साथियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच तीज मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत रुद्राभिषेक से की गई, सभी सदस्यों द्वारा अपने हाथों में मेहंदी रचाई गई और तीज त्योहार पर आधारित संगीत के साथ सदस्यों द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया गया।
सदस्यों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया और नृत्य, दाल बाटी और संगीत के साथ उत्सव मनाया। क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और हरियाली तीज की शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम का आतिथ्य रो वीना खंडेलवाल, रो हेमलता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो आरती मेहरोत्रा द्वारा किया गया। सचिव सृष्टि जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह में अन्य वरिष्ठ रोटेरियन एवं क्लब पदाधिकारी अपने जीवनसाथी के साथ उपस्थित थे। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा सुव्यवस्थित कार्यक्रम में सदस्यों की शक्ति और उत्साह के साथ भाग लेने की सराहना की।
कार्यक्रम में अपर्णा पौद्दार, मीरा गुप्ता, सरोज प्रशांत, रेखा अग्रवाल, मनोज बल,अनीता पुंडीर, नीतू अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, रेखा कपूर, स्नेहलता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, संजना शर्मा, आशा शर्मा, रूचि सिंह, शर्मिला खंडेलवाल, किरण गुप्ता, इंदु पालीवाल, नम्रता पेनीकर, जसलीन कौर, रुबी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे