Agra News: Chaturmas Mangal Kalash installation ceremony celebrated in Surasadan, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में हुआ चातुर्मास मंगल कलश स्थापना. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा मन…देखें फोटोज
मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज एवं मुनि श्री विश्वसौम्य सागर जी महाराज का 24वां पावन वर्षायोग मंगल कलश स्थापना मुनिश्री विद्म्बर सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति ग्रेटर कमला नगर के तत्वावधान में आगरा के एमजी रोड़ स्थित सूरसदन प्रेक्षाग्रह पर 28 जुलाई को आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तों ने सभी उपाध्यायसंघ के साथ एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत से भव्य शोभायात्रा निकालकर किया.
शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सौरभ जैन ने मंगलाचरण किया और ध्वनि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजन गायन प्रस्तुत किया.अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के पदाधिकारियों ने उपाध्यायश्री के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया. समाधि स्थ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलन किया. राशि जैन कोरियोग्राफर के निर्देशन में आगरा नगर की समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं ने बहुत सुन्दर भक्ति गीत पर नृत्य कर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी. सौभाग्य शाली भक्तों ने उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किए. इस दौरान अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के पदाधिकारीओं एवं भक्तों ने उपाध्याय श्री के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया. बाहर से पधारे सभी भक्तों ने संगीतमय भक्ति नृत्य करते हुए अष्ट द्रव्यों की थाल सजाकर उपाध्यायश्री का पूजन किया.
इस अवसर पर बाहर से पधारे सभी अतिथियों का वर्षायोग समिति ने माला,दुपट्टा पहनाकर एव तिलक लगाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया. कार्यक्रम के मध्य में भक्तों को उपाध्यायश्री की मंगल वाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ. मुख्य मंगल कलश प्रदीप जैन को प्राप्त हुआ द्वितीय मंगल कलश सुनील जैन नरेन्द्र जैन तृतीय मंगल कलश रोहित जैन अहिंसा परिवार, चौथा मंगल कलश निर्मल जैन मोठ्या परिवार व पांचवा मंगल कलश जगदीश प्रसाद जैन एवं पीयूष जैन परिवार को प्राप्त हुआ. इसके बाद सभी सौभाग्यशाली परिवारों ने मुख्य पांच चातुर्मास मंगल कलश एवं अन्य मुख्य कलशों को पंडित संदीप जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर पर स्थापित किए.
कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल एवं उमेश जैन द्वारा किया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री एवं सांसद एसपी सिंह बघेल, सांसद राज्यसभा नवीन जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब के सदस्यों द्वारा संभाली गई. इस अवसर पर गौरवाध्यक्ष प्रदीप जैन, चक्रेश जैन, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, महामंत्री रोहित जैन, मुख्य संयोजक मनोज जैन बाकलीवाल, यशपाल जैन, विमल जैन, शिखर जैन सिंघई, मुकेश जैन रपरिया, अरूण जैन छोटू, अंकुश जैन सन्मति, नरेन्द्र जैन, कुमार मंगलम जैन, दिलीप जैन, पवन जैन, सुरेश जैन पांडया, राजकुमार गुड्डू, अनिल रईस, नरेश जैन, अनिल जैन, महेश जैन, प्रवीन जैन, दीपक जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, समकित जैन उपस्थित रहे.