Agra News: HDFC team spread smile on the face of the children in the orphanage…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के मातृछाया में पहुंची एचडीएफसी की टीम. अनाथालाय में बच्चों को खिलौने, खाने पीने का सामान, पढ़ाई की वस्तुएं मिली तो खिल उठे चेहरे. बच्चों के मासिक दूध की भी की व्यवस्था…
एक छोटी सी पहल बच्चों के लिए
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत आज एचडीएफसी बैंक की WBO भावना प्लाजा शाखा शाखा के समस्त अधिकारी वं कर्मचारी गण आज दिनांक 22 मई 2022 को गांधीनगर स्थित मातृछाया अनाथालय में जाके एक सुबह बच्चों के साथ व्यतीत किया। मातृछाया आगरा में संचालित होने वाला एक पुराना अनाथालय है जहां पर भिन्न आयु वर्ग के बच्चे रहते हैं| कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड संजय शर्मा एवं उनकी पत्नी सीमा शर्मा ने वहां पर रहने वाले सभी बच्चों को खिलौने, खाने-पीने की सामग्री एवं पढ़ाई की वस्तुएं वितरित किया बैंक द्वारा बच्चों के मासिक दूध की व्यवस्था भी की गई| खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई बच्चों ने खाने पीने की चीजों का भी लुफ्त उठाया|
संस्थान के व्यवस्थापक सुरेश ने बताया की संस्था में रहने वालों बच्चों उचित प्रकार से पालन पोषण किया जाता है एवं उन्होंने एचडीएफसी बैंक के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान भावना प्लाजा के शाखा प्रबंधक अभिषेक कौशल एवं अधिकारी मनीष मिश्रा, नरेश बोधवानी, सुमित मित्तल, योगेश तिवारी, पवन शर्मा, योगेश कुमार, सिद्धांत अस्थाना सौम्या गुप्ता ,शिवम शर्मा ,मोहित शर्मा, विनीत शर्मा, शिवानी गुप्ता, स्वाति विजय कर ,कल्पना श्रीवास्तव , शिखा शर्मा ,अभिनव श्रीवास्तव ,निधि परमार, मेहर कुमार ,आकृति ,बुलबुल, नेहा, साजिद एवं अन्य कर्मचारी घर उपस्थित रहे.