Agra News: Head of department of 6 departments changed in SN Medical College of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 6 विभागों के विभागाध्यक्ष बदले. दो साल की रोटेशन व्यवस्था लागू. जानिए अब किस विभाग में कौन है एचओडी
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 6 विभागों के विभागाध्यक्षों को बदलाव किया गया है. दो साल की रोटेशन व्यवस्था के तहत यह बदलाव किया गया है. जिन विभागों में एचओडी बदले गए हैं उनमें स्त्री रेाग, टीबी एंड चेस्ट, एनेस्थीसिया, अस्थि, बाल और नेत्र रोग विभाग हैं.
जानिए किस विभाग में अब कौन एचओडी
स्त्री रोग विभाग में डॉ सरोज सिंह की जगह अब डॉ. रिचा सिंह को विभागाध्यक्ष बनाया गया है.
टीबी एंड चेस्ट विभाग में डॉ. संतोष कुमार की जगह डॉ. जीबी सिंह को एचओडी नियुक्त किया गया है
एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. त्रिलोकचंद की जगह डॉ. अर्चना अग्रवाल को विभागाध्यक्ष बनाया गया है
अस्थि रोग विभाग में डॉ. सीपी पाल विभागाध्यक्ष थे लेकिन उनके तबादले के बाद अब अस्थि रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत गोयल बनाए गए हैं.
बाल रोग विभाग में डॉ. राजेश्वर दयाल की जगह डॉ. नीरज यादव को एचओडी बनाया गया है
नेत्र रोग विभाग में डॉ. हिमांशु यादव की जगह डॉ. स्निग्धा सिंह एचओडी नियुक्त की गई हैं.

एसएन मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्षों का यह बदलाव रोटेशन प्रणाली के तहत किया गया है. यहां दो साल की रोटेशन व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत हर दो साल बाद विभागों के विभागाध्यक्ष बदले जाएंगे.