Agra News: A young man was kidnapped and demanded a ransom of 10 lakhs in Agra. Police made two arrests…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक का किडनैप, भाई को कॉल कर मांगी 10 लाख की फिरौती. पुलिस ने दो किए अरेस्ट
आगरा में बोलेरो सवारो ंने एक युवक का किडनैप कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई के पास फोन किया और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने बोलेरों सवारों की घेराबंदी करना शुरू कर दी जिसे देखकर अपहरणकर्ता युवक को फतेहपुर सीकरी में फेंककर वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये है पूरा मामला
सोनू नाम का युवक टूंडला का रहने वाला है और आगरा में टैंट हाउस में ठेकेदार है. सोनू के भाई लालता प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को वह टैंट का सामान लेकर भरतपुर एक कार्यक्रम में गया था. वहां से रात में वह कैंटर से सामान लेकर लौट रहा था. भरतपुर से आठ किलोमीटर चलते ही बोलेरो सवारों ने कैंटर गाड़ी को रोककर सोनू का ेउतार लिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए. आरोप है कि उससे मारपीट कर मोबाइल कब्जे में ले लिया. इसके बाद बदमाशों ने सोनू के मोबाइल से उसके भाई लालता प्रसाद को कॉल किया औघ्र कहा कि दस लाख रुपये लेकर राजस्थान आ जाना नहीं तो उसे जान से मार देंगे. आरोपियों ने अपने आनलाइन पेमेंट के लिए एक नंबर भी दिया लेकिन बाद में उसे गलत बता दिया.

इस पर लालता प्रसाद ने पुलिस कमिश्नरेट आगरा के अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की. पुलिस ने तत्काल बोलेरों की घेराबंदी करना शुरू कर दी. पुलिस की घेराबंदी को देख बोलेरो सवार युवक को फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में फेंककर भाग गए. पुलिस ने देर रात दो युवकों को अरेस्ट किया है. बोलेरो भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.