आगरालीक्स …आगरा के दूर दराज के गांवों तक रोटरी क्लब आफ आगरा ग्रेस स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहा है, उजाला सिग्नस रेनबो हास्पिटल के सहयोग से रविवार को कीठम के मई गांव में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ 80 लोगों को मिला।
शिविर में आए लोगों की निशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बीएमडी जांचें की गईं। दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गईं। शिविर क्लब अध्यक्ष नीलम मल्होत्रा, सचिव शीनू कोहली के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। उन्होंने गांव वासियों को आई फ्लू की दवा और खान पान की वस्तुएं वितरित कीं। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ जयदीप मल्होत्रा और पूर्व सचिव आशु मित्तल द्वारा गाँव में आरम्भ किए गए शिविर दो साल से भी अधिक समय से आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम वासियों के हैल्थ कार्ड बनाकर लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह शिविर फौगसी वाईटीपी कमेटी, आईएचआरओ, स्मृति संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ।