आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद में लगा हेल्थ कैम्प. 80 मरीजों को मिला निशुल्क परामर्श.
आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, श्वांस, टीबी रोग विशेषज्ञ, पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ, गुर्दा रोग विशेषज्ञ द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया. 80 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया.
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार द्वारा 27 मरीजों को देखा गया. जनरल फिजिशियन रिटायर्ड ले. कर्नल सुमित लवानिया द्वारा 24 मरीजों की जांच की गई. श्वांस टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि यादव, पेट एंव आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ बंसल और गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. समृद्धि गुप्ता द्वारा भी लोगों की जांच की गई.