आगरालीक्स…आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर. बच्चों की आंखें, दांतों को डॉक्टरों ने देखा…
शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर (ELC) में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शारदा मेडिकेयर, नोएडा के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के सभी शिक्षार्थियों, अकादमिक स्टाफ, प्रशासनिक स्टाफ तथा सहयोगी कर्मचारियों की जांच की गई। इस शिविर में नेत्र जांच, दंत जांच, शारीरिक जांच तथा मधुमेह जांच जैसी विभिन्न जांचें की गईं। डॉक्टरों ने अत्यंत स्नेहपूर्वक और सहज तरीके से जांच की, जिससे छोटे-छोटे बच्चों का डर भी दूर हो गया और वे बड़े ही उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी जांच कराने पहुंचे।
जब नन्हे शिक्षार्थी अपने स्वास्थ्य जांच पत्र स्वयं लेकर संबंधित डॉक्टरों की मेज़ तक जा रहे थे। उनकी यह जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता देखकर अभिभावक और शिक्षकों के चेहरे गर्व से खिल उठे। सभी शिक्षार्थियों की जांच रिपोर्ट संतोषजनक एवं स्वस्थ पाई गई। विद्यालय की निदेशक डॉ. गरिमा यादव ने डॉक्टरों की पूरी टीम को उनके धैर्य, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मान और आभार स्वरूप छोटे पौधे और पुष्प भेंट किए। इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता (सह-संस्थापक, शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर) ने शुभकामानाये प्रेषित की ।