Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: Health department issued alert regarding heatwave in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट. अस्पतालों में तीन गुना बढ़ गए मरीज. धूप में अनावश्यक बाहर न निकलने की दी सलाह. लू से बचने के बताए उपाय
जनपद में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से करीब रह रहा है और भयंकर लू चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव (लू) को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी है।इसके साथ ही महामारी की दशा में त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हीटवेव (लू) के कारण शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है | लू से जनहानि भी हो सकती है | इसलिए इससे बचाव बहुत ही जरूरी है। इस वक्त धूप में जरूरत होने पर ही निकले। जब भी धूप में घर से बाहर निकले तो पानी पीकर और शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनकर निकले। इसके साथ ही धूप में छाते का उपयोग करें। इस वक्त तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। तबीयत खराब होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें।

लू लगने पर ये करें
लू लगे व्यक्ति को छाया/ पंखे/ कूलर के सामने लिटाएं
शरीर का तापमान कम करने के लिए शरीर, गर्दन, सिर और पेट पर ठंडे पानी से गीला किया कपड़ा रखें
व्यक्ति को ओ.आर.एस. का घोल , छाछ या शर्बत पिलाएं
यदि आराम न मिले तो उसे तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं
लू से ऐसे करें बचाव
कड़ी धूप में अनावश्यक घर से बाहर न जाएं
धूप में ढीले और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनकर निकलें
पौष्टिक आहार खाकर और पेय पदार्थ साथ रखकर ही घर से निकलें
गर्मी में हल्का भोजन करें और उसमें कच्ची प्याज, सत्तू व दही जरूर शामिल करें
पानी, छाछ, लस्सी, नींबू पानी, आम का पन्ना, फलों के जूस, बेल का शर्बत और नारियल के पानी का सेवन करें
मौसमी फल जैसे- तरबूज, ककड़ी, खरबूजा, खीरा और संतरा का अधिक से अधिक सेवन करें
बच्चों को धूप में पार्क किए वाहन में अकेला न छोड़े
कड़ी धूप में अत्यधिक शारीरिक श्रम करने से बचें और थोड़े-थोड़े अंतराल पर विश्राम लें
पशुओं को छाया में बांधें और उन्हें पर्याप्त पीने का पानी दें
किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर फोन करें
एंबुलेंस 108
पुलिस 100/112
राहत आयुक्त कार्यालय 1070