Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Brother dies in accident before sister’s wedding in Firozabad
आगरालीक्स…बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी. शादी के लिए कपड़े खरीदकर ला रहा था युवक. एक्सीडेंट में मौत
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक शादी वाले घर में बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठ गई. शादी को लेकर जो खुशियां छाई हुई थी वो अब मातम में बदल गई हैं. युवक शादी की खरीददारी को लेकर कपड़े खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में कार के साथ हुए एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला फिरोजाबाद के गांव गढ़ी तिवारी, बसई मोहम्मदपुर का है. यहां रहने वाले 21 वर्षीय नीरज कुमार की बहन मोहिनी की शादी 11 मई को है. शादी के कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं. शुक्रवार को बहन की शादी केलिए नीरज गांव के ही अपने दोसत संजीव के साथ बाइक पर फिरोजाबाद बाजार खरीदारी करने के लिए गया था. देर रात को दोनों लोग बाइक से घर वापस लौट रहे थे. बाइक संजीव चला रहा था. बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चूराके पास इनकी बाइक एक कार की चपेट में आ गई. हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजीव बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इधर एक्सीडेंट में नीरज की मौत की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया. शनिवार को नीरज का अंतिम संस्कार किया गया.बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं.