आगरालीक्स…आगरा में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेक किया, छोटे बच्चों को लगाए टीके, निशुल्क दवाएं बांटी. एमएसडब्ल्यू स्टूडेंट्स ने लगाया कैम्प
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम नगला तल्फ़ी में टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग किया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेक किया, निशुल्क दवाइयां,ओआरएस बांटी गई छोटे बच्चों के टीका लगाए गए बच्चों की लंबाई और वजन चेक किया गया एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने सहयोग किया।
डॉ.राजीव वर्मा एवं एएनएम इला राठौर के मार्गदर्शन में समाज कार्य परास्नातक विद्यार्थियों प्रतुल, वेद, तेजवीर, कल्पना, सालवी उर्वशी, दिव्या, मोहिनी, प्रेरणा, गौरव और गांव की आंगनवाड़ी की आशाओं ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम साथ में सहयोग किया।