आगरालीक्स…तेजोमहादेव को लेकर हुई कोर्ट में सुनवाई. एएसआई ने कहा—खारिज किया जाए वाद. कोर्ट ने दी अगली तारीख…
ताजमहल बनाम तेजो महादेव को लेकर आज सिविल जज जूनियर डिवीजन—6 शिखा सिंह के कोर्ट में सुनवाई हुई. एएसआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने वाद को खारिज करने की मांग की. कोर्ट ने इस मामले में अगली तिथि 20 सितंबर तय की है.
योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से दायर हुए इस वाद में ताजमहल के तेजोमहादेव का मंदिर तेजोमहालय होने का दावा किया गया है. शुक्रवार को सुनवाई में प्रतिवादी एएसआई के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद की ओर से उपस्थित हुए अधिवक्ता विवेक कुमार ने केस को खारिज करने की प्रार्थना की. उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, महानिदेशक एएसआई और अधीक्षण पुरातत्वविद के कानूनी व्यक्ति न होने का दावा किया गया और कहा कि प्रतिवादी भारत सरकार के अधिकारी हैं और उनके खिलाफ कोई वाद दायर नहीं किया जा सकता है.
इन्होंने दिया प्रतिवादी बनने का प्रार्थना पत्र
इधर अधिवक्ता रईसुद्दीन ने सैयद इ्ब्राहिम हुसैन जैदी की तरफ से प्रतिवादी बनने को प्रार्थना पत्र दिया गया. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 सितंबर तय की है. वादी अधिवक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अगली तिथि पर सभी प्रार्थना पत्रों का जवाब पत्रावली में दाखिल करेंगे.