आगरालीक्स…आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम. होली की छुट्टी खत्म होने के बाद रवाना हो रहे लोग. आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़
होली की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और लोगों का अपने काम पर लौटना शुरू हो गया है. सभी फैक्ट्रियों और आफिसों में सोमवार से नियमित रूप से काम फिर से शुरू हो जाएगा. ऐसे में लोगों का अपने कार्यस्थलों की ओर वापस लौटना शुरू हो गया. आज रविवार होने के कारण इसका असर आगरा के आईएसबीटी बस अड्डे पर भी नजर आया और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी.
आईएसबीटी पर सुबह से भीड़
आईएसबीटी पर सुबह से ही दिल्ली और नोएडा की ओर जाने वालों की भीड़ यहां लगी रही. लोग वापस अपने घर से अपने कार्यक्षेत्रों की ओर जाने के लिए भीड़ के रूप में दिखाई दिए. दिल्ली और नोएडा की ओर जाने वाली हर बस यहां से फुल जा रही थी.
यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा जाम
आगरा से नोएडा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर भी जाम का झाम नजर आया. खंदौली टोल प्लाजा पर काफी लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दीं. लोगों को काफी समय तक टोल पर लाइन में वाहनों के साथ लगना पड़ा.