Agra News : HIV DBS testing for neonates #Agra
आगरालीक्स …Agra News : नवजात के ब्लड के धब्बे से भी एचआईवी की जांच की जा सकती है। एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई कार्यशाला में लैब टेक्नीशियन को सूखे रक्त के धब्बे यानी डीबीएस से जांच का प्रशिक्षण दिया गया। ( Agra News : HIV DBS testing for neonates #Agra )
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया हैं। इसमें आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, व हाथरस ) के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केन्द्रो के एचआईवी टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया हैं।
फिल्टर पेपर पर लिए जाते हैं नमूने
विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि डीबीएस जांच के लिए फिल्टर पेपर पर खून के नमूने लिए जाते हैं। सूखे धब्बे से लैब में एचआईवी की पीसीआर जांच की जाती है। डॉ. प्रज्ञा शाक्य, एसोसिएट प्रोफेसर ने एचआईवी लैब के बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के बारे में बताया गया । बायोमेडिकल सेफ्टी के बारे में डा. नीतू चौहान ने बताया।
कार्यक्रम के संचालन में डॉ. विकास कुमार, डॉ. पारुल गर्ग, डॉॅ. प्रीति, डॉ. बरसा, डॉ. एकता,अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र आदि मौजूद रहे।