आगरालीक्स…आगरा में अभी भी बिखर रहे होली के रंग. अग्रबंधुओं का होलीमिलन 23 को..
अग्रवाल महासभा का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ 23 मार्च को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्बंध में आज महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल के निवास पर किया गया। सभी अग्रबंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। होली मिलन समारोह में समाज के युवा वर्ग व महिलाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वृन्दावन की मण्डली द्वारा फूलों की होली व राधा-कृष्ण व आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज की सेवा में अग्रणी 100 से अधिक अग्रबंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन ने समता प्रेम का भाव प्रदर्शित किया था, इसी संदेश के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग व सोमकुमार मित्तल होंगे।