Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Agra News: Holi Milan Samaroh in Paliwal Park cancel #agra
आगरालीक्स आगरा में हर बार पालीवाल पार्क में होना वाला होली मिलन समारोह इस बार नहीं होगा। जिला माहेश्वरी सभा का होली मिलन समारोह कल 23 मार्च को। ( Holi Milan in Agra )
आगरा में हर साल होली पर पालीवाल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें राजनैतिक दल अपनी स्टॉल लगाते हैं, होली मिलन समारोह का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जाता है और इसका खर्चा भी नगर निगम उठाता है। मगर, चुनाव की घोषणा के चलते आचार संहिता लग गई है। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव का कहना है कि आचार संहिता के चलते नगर निगम होली मिलन समारोह के लिए खर्चा नहीं कर सकता है इसलिए इस बार पालीवाल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
जिला महोश्वरी सभा का होली मिलन समारोह कल
वहीं, जिला माहेश्वरी सभा द्वारा कल 23 मार्च 2024 को माथुर वैश्य महासभा भवन पंचकुइंया पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है, शाम पांच बजे से होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। होली पर कार्यक्रमों के साथ ही अन्य आयोजन भी होंगे।