आगरालीक्स…आगरा में राधा—कृष्ण संग खेली गई फूलों की होली. हरियाली तीज के साथ खेले गए कई मनोरंजन गेम
हरि बोल सेवा समिति द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव एवं हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ राजा जनक प्रमोद वर्मा माता सुनैना मंजू वर्मा, हेमलता दिवाकर कुशवाह, बबिता चौहान, के कर कमलों द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में मुख्य आकषर्ण राधा कृष्ण प्रसंग एवं फूलो की होली था जिसमे संस्कृति के विविध रंग बिखरे साथ मे हरियाली तीज क्वीन चुनी गई, कार्यक्रम में लगातार काफी सारे मनोरंजन गेम भी हो रहे थे जिसमें सभी महिलाएं उसका लुत्फ उठा रही थी।।
हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि 16 वर्षो से लगातार हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमो से समाज मे प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिलता है, सभी प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट दिए गए।
मुख्य अतिथि राजा जनक प्रमोद वर्मा, माता सुनैना मंजू वर्मा, गौरव राजावत, सुरेश चंद गर्ग तपन ग्रुप, समिति के सभी पदाधिकारी ममता सिंघल संस्थापक, भोलेनाथ अग्रवाल अध्यक्ष, विक्की गर्ग महामंत्री, कोषाअध्यक्ष मोहन अग्रवाल, उपमंत्री हरीश पंजवानी, डोली अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, मीना गर्ग, नूपुर सिंघल, राजकुमारी, कविता, पूजा गुप्ता, सीमा अग्रवाल, रंजना सक्सेना, संगीता, आशा गोयल, श्वेता शर्मा, शिल्पी गोयल, भावना सिंघल, पूजा जैन, राखी आदि उपस्थित रहे।