Agra News: There should not be any problem on Rambarat Marg, orders to fix hanging wires and bad roads…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इस दिन निकलेगी श्रीरामबारात. मेयर ने कहा—रामबारात मार्ग पर न हो कोई समस्या, लटके तार और खराब सड़कों को ठीक करने के आदेश
आगरा की ऐतिहासिक रामलीला के लिए तैयारियां अब शुरू होने लगी हैं। ऐसे में शनिवार को महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की टीम और रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। श्रीराम बारात के यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निगम के अधिकारियों से कहा कि आगरा की ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन भव्य तरीके से होना चाहिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में कोई भी गड्ढा न हो। सभी जगह पर पैच वर्क कराया जाए। जो सड़कें खराब हो चुकी हैं उन्हें नए सिरे से बनाया जाए।
इसके साथ ही रामलीला मैदान और यात्रा मार्ग के आसपास के नालों की मरम्मत कराई जाए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि तार लटके हुए हैं। इन लटके हुए तारों को भी महापौर ने हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग और रामलीला मैदान में वॉल पेंटिंग करने के भी निर्देश दिए, जिससे कि मार्ग और अधिक आकर्षक लगे। महापौर ने कहा कि प्रभु श्रीराम के कदम जहां-जहां पड़ें वहां का कायाकल्प हो जाना चाहिए।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि आगरा की ऐतिहासिक रामलीला इस बार 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 28 सितंबर को रामबारात का आयोजन होगा। रामलीला के भव्य आयोजन के लिए पहले से निरीक्षण करके तैयारियां की जा रही हैं, जिससे कि बाद में कोई भी कमी न रह जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।