आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां शुरू. महाराज अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूपों का किया सम्मान
नवरात्रि के प्रथम दिन पड़वा को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली महाराजा अग्रसेन जयन्ती की तैयारियां अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा जोर-शोर से शुरु कर दी गईं हैं। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के रूप में लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी अग्रवाल का चयन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने उनके आवास टेढ़ी बगिया पर सम्मान समारोह आयोजित कर उनका आशीर्वाद लिया और शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार कर सभी सदस्यों को कार्यभार सौंपा।
संगठन की अध्यक्ष निशा सिंघल, मुख्य संरक्षक विनोद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सुभाष अग्रवाल ने लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी का पगड़ी व माला कर सम्मान किया। मिष्ठान व फल प्रदान किए। वहीं चयनित स्वरूपों ने भी सभी सदस्यों को अपने आशीर्वाद स्वरूप उपहार व पटका पहनाकर विदाई दी। अध्यक्ष निशा सिंघल ने बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयन्ती का पांच दिवसीय आयोजन धूमधान से होगा। शोभायात्रा में कर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। मेहंदी उत्सव व आमंत्रण यात्रा भी निकलेगी। सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी गईं हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय गर्ग, जगदीश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, देवेन्द्र, मुकेश सोनू, अंशुल प्रदीप आदि उपस्थित रहे।