आगरालीक्स…आगरा में गारमेंट हब की मांग. व्यापारी बोले—संजय प्लेस में कपड़ा मार्केट डवलप नहीं हो सकी, समस्याएं बहुत हैं.. आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2024 का हुआ समापन
शहर में गारमेंट व्यापार को पंख लगाने के लिए गारमेंट हब बनाने की बेहद आवश्यकता है। सरकार द्वारा कम से कम 15-20 बीघा में गारमेंट हब बनाना चाहिए और सब्सिडी में कम से कम 500 गज के प्लॉट व्यापरियों को उपलब्ध कराने चाहिए। लोग गारमेंट उद्योग में फैक्ट्रियां लगाने को बैठे हैं, लेकिन जगह और सुविधाएं नहीं है। जो हैं वह बिखरे हुए हैं। यह मांग आज आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2024 (AUTUME WINTER COLLECTION फेयर 2024) में व्यापारियों ने उठाई।
विजय मेहता, मनीष मित्तल, मनोज अग्रवाल ने कहा कि संजय प्लेस में भी कपड़ा मार्केट डवलप नहीं हो पाया। क्योंकि एक ही स्थान पर इलेक्ट्रोनिक, जूता आदि सभी व्यापारिक संस्थान बना दिए गए। पार्किंग की भी समस्या है। एसोसिएशन के महामंत्री गौरव जैन ने बताया कि 2020 में भी एसोसिएशन एक प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार को सौंपा था। परन्तु कोराना के कारण उस पर अमल नहीं हो सका। गारमेंट उद्योग के लिए छोटी दुकानें नहीं बल्कि कम से कम 500-500 गज के प्लॉट होने चाहिए, जहां उत्पादन के साथ व्यापारिक गतिविधियां सम्भव हो सके। व्यवस्थाओं और सुविधाओं के अभाव में कुछ लोग तो अपने घरों ही फैक्ट्रियां चला रहे हैं। गारमेंट उद्योग को पंख तभी लगेंगे, जब गारमेंट हब तैयार किया जाएगा।
समापन समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान तक किया सम्मानित
आगरा। आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन द्वारा होटल पीएल पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2024 के समापन समारोह में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सफल योजन के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष शैलेष खंडेलवाल, महामंत्री गौरव जैन, डीके भसीन ने कहा कि 3 दिन में 500 से अधिक विजिटर ने प्रदर्शनी के वलोकन किया। सीक्वेंस के कुर्ता पजाना, बच्चों में पेंट कोट और महिलाओं में गरम कार्डीगन की बुकिंग अधिक हुई है। पुरुषों में सेल्फ व डिजिटल प्रिंट के साथ प्रिंटेड शर्ट को भी खूब पसंद किया गया। अगले वर्ष नए स्वरूप में नगर गी प्रदर्शनी, जिसकी तैयारियां अभी से शुरु कर दी गईं हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ जैन, कमल जैन, सुधांशु खंडेलवाल, ऋषभ गुप्ता, अमित अग्रवाल, गोपाल, शैलेश खंडेलवाल, राजेश, राकेश अग्रवाल, मनोज ग्रवाल, संजय जैन, धीरज जैन, अमित जैन, महेन्द्र कुमार, हेमन्त लोहिया, उदित खंडेलवाल, शुभम जैन, विकास मेहता आदि उपस्थित थे।