Agra News : Hot talk for parking vehicle outside Hospital & Clinic in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में हॉस्पिटल और क्लीनिक के बाहर पार्किंग को लेकर विवाद, आइएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव का
अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल और क्लीनिक के बाहर वाहन न खड़े कराने की चेतावनी देने पर हुआ विवाद।

आगरा के अर्जुन नगर में हॉस्पिटल और एक दर्जन क्लीनिक हैं, हॉस्पिटल और क्लीनिक में आने वाले मरीज और तीमारदार बाहर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं। मंगलवार को नगर निगम, पुलिस अहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। हॉस्पिटल और क्लीनिक के बाहर वाहन खड़े हुए थे, उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि वाहन बाहर न खड़े कराएं, इन्हें चिन्हित की गईं पार्किंग पर ही खड़े कराएं। इस पर विवाद हो गया।
मरीज कहां करें गाड़ी खड़ी
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव का अधिकारियों से विवाद हो गया, उन्होंने कहा कि यहां आस पास कोई पार्किंग नहीं है, दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज आते हैं। वे गाड़ी कहां खड़ी करें, इस पर डॉक्टरों से अधिकारियों ने अभद्रता की, उनकी बात नहीं सुनी गई। इससे डॉक्टरों में आक्रोश है।