आगरालीक्स…Agra News : आगरा के होटलों में शादी का पैकेज 40 लाख से दो करोड़, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल हाउस फुल, केले और मिट्टी की पत्तल। शादी के लिए 45 मुहूर्त। ( Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range Rs 40 Lakh to Two crore#Agra)
देवोत्थान एकादशी 12 नवंबर से शादी शुरू हो रही हैं। इस बार मार्च तक 45 शुभ मुहूर्त हैं। शादी के लिए होटल से लेकर मैरिज होम बुक हो चुके हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग आगरा में शादी करने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए सितारा होटल दिसंबर तक फुल हैं। ताजमहल की नगरी में डेस्टिनेशन वेडिंग को तड़का लगाने के लिए वेडिंग प्लानर कई तरह की क्रिएटिविटी कर रहे हैं। मेहंदी की रश्म से लेकर दूल्हा और दुल्हन की जयमाला में भी क्रिएटिविटी की जा रही है।
40 लाख से पैकेज की शुरूआत
होटलों में मैरिज के लिए 40 लाख रुपये से शुरूआत है। सितारा होटलों में दो दिन के शादी समारोह के लिए दो करोड़ तक का पैकेज है। इसमें कई तरह की सुविधाएं हैं, वेडिंग प्लानर भी अपनी तरफ से सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं।
केले की पत्तल, चाट का स्वाद
शादियों में कई तरह की डिश के साथ ही उसे परोशन के तरीके में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं। केले और मिट्टी की पत्तल के साथ ही आगरा की चाट का स्वाद भी लोगों को दिया जा रहा है। अंकुरित अनाज से लेकर तमाम तरह की डिश हैं। इसमें देसी विदेशी डिश को भी शामिल किया गया है।
फोटो इंटरनेट