Three hours of MiG-29 Crash Agra : Wing Commander Manish Mishra save thousand people, Villagers says Bach Gayo Pahuji, Video#agra
आगरालीक्स …आगरा में लड़ाकू विमान क्रैश होने के तीन घंटे, विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने इस तरह बचाई हजारों लोगों की जान बचाई। धमाके से मां बेटी बेहोश, एक किलोमीटर तक बिखरा मलबा।
आदमपुर, पंजाब वायुसेना स्टेशन से 28 वीं स्क्वाड्रन के विंग कमांडर बंदायूं के रहने वाले मिनीष मिश्रा मिग 29 लड़ाकू विमान को लेकर प्रशिक्षण उड़ान पर निकले थे। शाम 4.30 बजे शहर से 35 किलोमीटर दूर कागरौल के गांव बघा सोनिया के पास मिग 29 में तकनीकी खराबी आ गई। विमान के सिस्टम में खराबी आई उस समय विमान गांव के ऊपर था, पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने विमान को आबादी से बचाते हुए नियंत्रित किया। ( MiG-29 Crash Agra Update: Wing Commander Manish Mishra save thousand people, Villagers says Bach Gayo Pahuji, Video#agra)
गांव की 14 हजार आबादी, तेज आवाज से मां बेटी बेहोश
गांव बघा सोनिया की 14 हजार आबादी है, पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने मिग 29 को आबादी से बचाते हुए खुद पैराशूट से कूद गए। गांव की आबादी से कई किलोमीटर दूर खेत में जलता हुआ विमान गिरा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान के क्रैश होने की तेज आवाज से खेत में काम कर रहीं भगवती देवी और उनकी बेटी रीना बेहोश हो गईं, उन्हें ग्रामीण घर ले गए कुछ देर बाद वे ठीक हो गईं। तेज धमाके के साथ करीब एक किलोमीटर तक विमान का मलबा बिखर गया।
पेड़ से टकराया पैराशूट, सुरक्षित उतरे विंग कमांडर
विमान को आबादी से बचाने के बाद विंग कमांडर मनीष मिश्रा पैराशूट से कूद गए, उनके कूदने का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया, नीचे उतरते समय वे एक बबूल के पेड़ से भी टकराए, पैराशूट से नीचे उतरने के बाद ग्रामीण आ गए। वीडियो में पैराशूट से उतरे विग कमांडर को देख कर ग्रामीण कहते सुनाई दे रहें हैं कि बच गयो फौजी बच गयो उन्हें चारपाई पर बिठाया, वे करीब 25 मिनट तक लोगों के बीच रहे। गांव के प्रधान उन्हें अस्पताल लेकर गए, इसके बाद एयरफोर्स की टीम पहुंच गई और उन्हें अस्पताल ले गए।
फोम से आग पर पाया काबू
विमान में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने फोम की मदद से काबू पाया, करीब 45 मिनट में खेरागढ़ और ईदगाह से पहुंची तीन दमकल ने आग पर काबू पाया।