Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Humid heat in Agra again troubled people. The temperature also reached 35 degrees Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में उमसभरी गर्मी ने फिर किया लोगों को परेशान. तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. जानें बारिश के क्या है आसार
आगरा में मौसम फिर से बेचैन करने लगा है. पिछले दो दिन से पड़ रही उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दिन में निकल रही तेज धूप के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्रीे सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले पूरे सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं व बूंदाबांदी हो सकती है.