Agra News : Hypothermia dangerous for neonates #Agra
आगरालीक्स…Agra News : सर्दी में बच्चे को हाइपोथर्मिका का खतरा, नवजात के लिए घातक, जानें
नवजात का तापमान कम होने की स्थिति में गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल(एचबीएनसी) काफी कारगर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए आशा कार्यकार्ताओं द्वारा गृह भ्रमण करके नवजात की मां और परिवार के सदस्यों को एचबीएनसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण सर्दी के मौसम में काफी कारगर साबित होता है। गृह भ्रमण के दौरान मां और बच्चे के स्वस्थ से संबंधी जानकारी प्राप्त करती हैं, इसी दौरान बच्चों को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए मां किस तरह से बच्चे को कंबल में लपेट कर पेट से लगाकर गर्माहट देने हैँ इस का अभ्यास भी कराती हैं l ( Agra News : Hypothermia dangerous for neonates #Agra )
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जन्म के बाद नवजात शिशु को गर्म रखना बहुत जरूरी है l जन्म के समय और अपने जीवन के पहले दिन शिशु के शरीर के लिए अपने शरीर का तापमान बनाए रखना कठिन होता है l जन्म के समय वह गीले होते हैं और उनके शरीर का तापमान तेजी से घटता है l यदि उन्हें ठंड लग जाए, तो वह अपनी ऊर्जा का प्रयोग गर्म रखने के लिए करते हैं और बीमार हो जाते हैं ऐसे शिशु जिनका वजन जन्म के समय कम होता है और 9 महीने के पहले जन्मे शिशुओं में ठंड लगने का खतरा अधिक होता है |
नवजात के माता-पिता के सचेत रहने से ही बच्चे को हाइपोथर्मिया (सामान्य ठंडा) से बचाने में कामयाब हो सकते हैं बच्चे का तापमान 97 से कम होता है तो बच्चा हाइपोथर्मिया की चपेट में आना शुरू हो जाता है l जब बच्चे का तापमान 95 से कम होता है तो बच्चे को स्वास्थ्य इकाई पर रेफर किया जाता है। अभिभावकों को हाइपोथर्मिया की सही जानकारी से हम सभी बच्चों को हाइपोथर्मिया होने से बचा सकते हैं। आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान अभिभावकों को बच्चे को ठंड से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी देती हैं l हाइपोथर्मिया (सामान्य ठंडा) की चपेट से बचाने के लिए यूनिसेफ संस्था के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी को समय-समय पर टेक्निकल सहयोग के माध्यम से क्षमता वर्धन किया जाता है