Agra News: Rotary Club of Agra Royal raised awareness about cancer…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कैंसर के प्रति किया जागरूक. विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहा—कैंसर के लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं. कैंसर के लक्षण भी समझाएं और जरूरी जानकारियां भी दीं..
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा आज किशोर एक्सपोर्ट्स में एक जागरूकता कार्यक्रम और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 महिला कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएन में ऑन्कोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरभि मित्तल ने कैंसर के लक्षण समझाये और बताया कि जागरूकता से ही हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। कैंसर को पनपने में 2-3 माह का समय लगता है। लक्षण दिखते ही हमें विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। उन्होंने महिला कर्मचारियों को ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी तथा सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।
डॉ. सुरभि गुप्ता ने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, इसलिए इसके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। शिक्षित होने और जागरूक होने में अंतर है। बच्चे से बुजुर्ग तक कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। प्रति वर्ष देश में कैंसर के 14 लाख नए मरीज सामने आते हैं। इस समय देश में 27 लाख कैंसर के मरीज हैं। प्रति वर्ष कैंसर से 8.5 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन काल में कैंसर का खतरा रहता है।
प्रत्येक 22 में से एक महिला को जीवनकाल में कैंसर होने का खतरा है
उन्होंने महिलाओं को आगाह करते हुए बताया कि वह अपने प्रभाव से परिवारीजनों को बीढी, तम्बाकू और शराब के सेवन से रोके अन्यथा पूरे परिवार और बच्चों को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।
कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर माह में कैंसर जागरूकता दिवस और विश्व डायबिटीज़ दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर दोनों बीमारियों के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी कर्मचारियों की निःशुल्क डायबिटीज़ जाँच भी की गई और उचित परामर्श देते हुए व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान भी किया गया। संस्थान की ओर से स्नेहलता अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सृष्टि जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजू शर्मा, रेखा कपूर,हरसिमरन कपूर, अनीता पुंडीर आदि उपस्थित रहे।