Agra News: Agra will change with these plans in the next 10 years…#agranews
आगरालीक्स…आगरा 10 सालों में कितना बदलेगा और कितना बड़ा होगा. एमजी रोड पर मेट्रो चलेगी तो दो नई टाउनशिप बनेंगी..ग्रेटर आगरा जैसी ये योजनाएं बदलेंगी आगरा को…पढ़ें पूरी खबर
हाल के कुछ समय में आगरा में तेजी से निर्माण योजनाएं देखने को मिल रही हैं. आगरा का विस्तार बढ़ाया जा रहा है और इसे मेट्रो और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई सारी योजनाएं और प्रस्ताव पास किएगए हैं. 26 साल बाद आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) का सीमा विस्तार होने जा रहा है. इसमें 303 नए गांव सीमा में शामिल होंगे. पूर्व अधिसूचित 168 गांव में 21 गांव बाहर होंगे. फतेहाबाद व शमसाबाद नगर पालिका और किरावली व अछनेरा नगर पंचायत संपूर्ण क्षेत्र एडीए के दायरे में आएगा. सीमा विस्तार के लिए एडीए ने प्रस्ताव तैयार किया है.
आने वाले 10 साल आगरा के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं. आगरा का विकास इन 10 सालों में तेजी से किया जाना प्रस्तावित है. इसमें कई टाउनशिप बनाने के साथ ही आगरा मेट्रो और सिविल एन्क्लेव शामिल हैं. इसके अलावा रहनकलां के पास ग्रेटर आगरा बसाने का प्रस्ताव पहले से ही पास है.
टाउनशिप
आगरा में दो बड़ी टाउनशिप आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है. ग्वालियर रोड पर ककुआ भांडई में एडीए की सबसे बड़ी टाउनशिप बन रही है तो वहीं दूसरी ओर रिंग रोड के पास भी नई टाउनशिप विकसित की जाएगी. यह रेजीडेंशियल के साथ कारपोरेट सोसाइटीज होंगी जो कि आगरा के विस्तार में अपनी सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगी.
आगरा मेट्रो
यूपीएमआरसी का आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है. ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर तक छह स्टेशनों के बीच मेट्रो संचालित हो रही है. इसके अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आईएसबीटी के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो कंस्ट्रक्शन काम भी तेजी से चल रहा है. यह रूट सिकंदरा तक जाएगा. वहीं आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह पूरा रूट एमजी रोड को कवर करेगा. 10 सालों के अंदर आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो चलती हुई लोग देखेंगे.
सिविल एन्क्लेव
आगरा में एयरपोर्ट का विस्तार सिविल एन्क्लेव के रूप में किया जा रहा है. हाल ही में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया है. धनौली के पास बन रहे इस सिविल एन्क्लेव से आगरा को देश के कई महानगरों से हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. यह योजना भी आगामी दो से तीन साल में पूरी होने का दावा है.
ग्रेटर आगरा
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर आगरा विकसित किया जाएगा. इसमें मेडिसिटी भी बनेगा. अप्रैल, 2021 में एडीए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था. फिर 3 बार शासन में प्रस्तुति दी गई. दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने ग्रेटर आगरा का डिजाइन तैयार किया है. इसे नोएडा की तर्ज पर ही इनर रिंग रोड के सहारे एत्मादपुर मदरा से लेकर बुढ़ाना, रहनकलां और रायपुर तक विकसित करना है. इसमें 50 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक रिहायशी व व्यावसायिक भूखंड होंगे. स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनेंगे। परियोजना में निवेशकों को समय से भुगतान करने पर कुछ छूट भी मिलेगी. एडीए इसे भविष्य की परियोजना के रूप में विकसित कर रहा है.
आगरा के एंट्री गेट
अगरा विकास प्राधिकरण की ओर से ही आगरा में एंट्री गेट बनाए जाने हैं. फतेहाबाद रोड पर दो दिन पहले ही रिंग रोड से आगरा में एंट्री गेट आकर्षक और सौंदर्यशाली बनाया गया है. रिंग रोड से आने वाले लोगों को आगरा में एंट्री देखने लायक बनी है. कुछ ऐसी ही एंट्री रुनकता पर भी विकसित की जानी है.