आगरालीक्स…यूपी पैडिकॉन 2023 में आईएपी आगरा को मिले 9 अवार्डस. आगरा के डॉ. अरुण जैन को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड मिला…
यूपीआईएपी की वार्षिक कॉन्फ़्रेंस (यूपी पैडिकॉन 2023) का आयोजन 18, 19 अक्टूबर को जिम कोर्बेट नेशनल पार्क में हुआ। आईएपी आगरा के अध्यक्ष डॉ. अरुण जैन एवं सचिव डॉ. योगेश दीक्षित ने बताया कि आईएपी आगरा को 9 अवॉर्ड्स (awards) प्राप्त हुए जिसमें द्वितीय बेस्ट ब्रांच का अवार्ड शामिल है। आईएपी आगरा के अध्यक्ष डॉ. अरुण जैन को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड प्राप्त हुआ तथा इस वर्ष हुए उत्तर प्रदेश के भारतीय शिशु अकादमी के प्रादेशिक चुनावों में उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गये। डॉ आरएन द्विवेदी, डॉ राजीव कृषक, डॉ संजय सक्सेना को कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुना गया है.
कांफ्रेंस में डॉ. एनसी प्रजापति, डॉ राकेश भाटिया, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. आर एन द्विवेदी, डॉ. नीरज यादव, डॉ. मनोज जैन, डॉ. योगेश दीक्षित, डॉ. पंकज कुमार ने साइंटिफिक सत्र में भाग लिया. अवॉर्ड्स निम्न कैटिगरी में दिया गया- एंटी माइक्रोबायल वीक, वर्ल्ड ऑटिजम डे, बीएलएस एक्टिविटी, वर्ल्ड ओबेसिटी डे, ओआरएस वीक, एडोलेसेंट वीक, न्यूरोपेडिकोंन।