आगरालीक्स…आगरा के वरिष्ठ स्त्री रोग, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा और उनके पुत्र युवा एंब्रियोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा को मिली आईसीआरएम फैलोशिप
इंडियन सोसायटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (इसार) ने इस क्षेत्र में आगरा के डॉक्टर दंपति और उनके पुत्र के काम को सराहा है। वरिष्ठ स्त्री रोग, आईवीएफ विशेषज्ञ एवं उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा और उनके पुत्र युवा एंब्रियोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा को इंडियन कॉलेज ऑफ रिप्रोडक्शन मेडिसिन (आईसीआरएम) की फैलोशिप प्रदान की गई है।
02 से 04 फरवरी 2024 तक भुवनेश्वर के होटल मेफेयर लगून में आयोजित इंडियन सोसायटी आफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के 28वें वार्षिक अधिवेशन (इसार—2024) में आगरा के तीनों ही चिकित्सकों को देश भर से आए स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञों की उपस्थिति में रिप्रोडक्शन मेडिसिन के फील्ड में उनके एकेडमिक अनुभव और उत्कृष्टता के लिए यह फैलोशिप प्रदान की गई। आईसीएमआर कीं चेयरपर्सन डॉ. नंदिता पल्सेतकर, इसार के अध्यक्ष डॉ. अमीत पटकी, आईसीएमआर कीं सचिव डॉ. माधुरी पाटिल और इसार कीं सचिव डॉ. सुजाताकर के साथ ही डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ. केशव मल्होत्रा के काम की प्रशंसा की।