Agra News: Devotthan Ekadashi on 12th. Know the worship method
Agra News: Iftar party of girls held for the first time in Agra, prayed for prosperity in the country after Namaz…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पहली बार हुई युवतियों की इफ्तार पार्टी. नमाज के बाद देश में मांगी खुशहाली की दुआ. कहा—पहले से ज्यादा अब युवतियां सुरक्षित
रमज़ान का पवित्र महिना चल रहा हैं, जिसमें शहर के सब धर्म के लोग एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार कर सकें। कभी कोई राजनेता रोजा इफ्तार करवा रहा है तो, कभी कोई समाजसेवी। लेकिन सोमवार को आगरा में एक अलग किस्म की रोजा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमे सिर्फ़ शहर की युवतियों ने ही भाग लिया, और इस रोज़ा इफ्तार में नमाज के बाद युवतियों के द्वारा देश में अमन चैन के लिए दुआ भी की गई।
दरअसल, इस रोज़ा इफ्तार का आयोजन चाइल्ड काउंसलर सोनम कुरैशी के द्वारा उनके सदर भट्टी स्थित आवास पर करवाया गया। जिसमे शहर की दर्जनों युवतियों ने भाग लिया। सबसे पहले इस इफ्तार पार्टी में सभी युवतियों ने देश में सलामती की दुआ मांगी। चाइल्ड काउंसलर सोनम कुरैशी ने बताया कि यह इफ्तार पार्टी का करने का मेरा मकसद सिर्फ इतना सा था कि एक ही दस्तरख्वान पर हम मुस्लिम और हिंदू युवतियां रोजा खोल सके। आपने सभी जगह देखा होगा कोई नेता रोजा इफ्तार करवा रहा है, कोई समाजवासेवी करवा रहा है। लेकिन सभी अपने आप को हाईलाइट करने के लिए यह सब करते है।
उन्होंने बताया कि हमने इस रोज़ा इफ्तार में सिर्फ युवतियों को बुलाया, जिससे की साथ में रोजा खोल सके और सभी से बात कर सके कि अब युवतियों को देश में किस चीज की कमी नजर आती है। पहले से ज्यादा अब युवतियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। इफ्तार पार्टी में आई युवतियों ने बताया कि पहले वह कही जाती थी तो अपने परिवारोजनो के साथ ही जाति थी। लेकिन इस इफ्तार को ही ले लीजिए, इसमें हम आए है, और वापस जाने में रात को जायेगी। हमे भरोसा है हम सुरक्षित है, और हम अकेले ही घर जा सकती है। इस दौरान यास्मीन फातिमा, सायरा बी, गुड़िया, सबा टीचर, फिज़ा, सबा, मुस्कान, रीजा समीर, एलिश अन्य युवतियां मौजूद रही।