Agra News : IIT, Jammu MTech Student arrested for molesting BTech girl friend in Car#Agra
आगरालीक्स…Agra Latest News : . आगरा में चलती कार में गर्ल फ्रेंड रेप करने के आरोप में आईआईटी जम्मू का एमटेक का छात्र अरेस्ट। ब्वाय फ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई न होने से बीटेक छात्रा बदहवास हालत में मिली थी।
आगरा के आंबेडकर विवि से बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुकी लखनऊ की रहने वाली छात्रा की विवि से ही बीटेक कर रहे सीनियर छात्र शिवांग से दोस्ती थी। शिवांग आईआईटी, जम्मू से एमटेक कर रहा है और मूल रूप से गाजीपुर तहसील जखनिया का रहने वाला है। ( Agra News : IIT, Jammu Mtech Student arrested for molesting BTech girl friend in Car)
चलती कार में रेप करने का आरोप
छात्रा ने आरोप लगाए थे कि 11 अगस्त को वह कारगिल चौराहा सिकंदरा के पास जा रही थी, शिवांग कार से आया, उसे कार में जबरन बैठा कर ले गया। उसके साथ चलती कार में रेप किया, पुलिस ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद शिवांग की लॉकेशन देखी गई तो वह जम्मू में निकली। कॉलेज से भी शिवांग का ब्योरा लिया गया तो वह कॉलेज में था, उसके सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए गए।
मऊ, रोड खंदारी पर बदहवास हालत में मिली थी छात्रा
बीटेक छात्रा द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने शिवांग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, ऐसे में रविवार को बीटेक छात्रा मऊ रोड खंदारी पर बदहवास हालत में मिली थी, उसे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया गया।
काफी समय से छात्रा का कर रहा था शोषण
मंगलवार को शिवांग थाने पहुंचा, छात्रा की मां भी आ गई। इन सभी का आमना सामना कराया गया। शिवांग छात्रा की मां को भी जानता था और उनसे बात कर चुका था। पुलिस को कॉल डिटेल भी मिली। पुलिस का कहना है कि शिवांग के खिलाफ सुबूत मिले हैं वह काफी समय से छात्रा का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था, उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बुधवार यानी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।