Agra News : Achnera Block No. One in vasectomy #Agra
आगरालीक्स…Agra News : हम दो हमारे दो, पुरुष नसबंदी में आगरा का अछनेरा ब्लॉक प्रदेश में पहले स्थान पर।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में मण्डलीय मुख्यालय जनपद के 18 ब्लाकों में सिफ्सा के द्वारा पायलट कार्यक्रम के तहत मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित किए गए थे।
पायलट कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लॉक को 11 पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य दिया गया था l इसी क्रम में आगरा जनपद के अछनेरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले 20 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के तहत 21 पुरुष नसबंदी कराकर अछनेरा ब्लॉक प्रदेश के 18 मण्डलीय मुख्यालय जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर आइडियल ब्लॉक बना ।